सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। विराट..विराट…माही मार रहा है इन नारों से गुजेंगा लखनऊ का इकाना स्टेडियम। जी हां ये बिल्कुल सच है। भारतीय टीम लखनऊ में अब तक चार मैच खेल चुकी है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी अभी तक लखनऊ में कोई भी मैच नहीं खेले थे।
इस बार वो खेलते हुए नजर आयेंगे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजऩ के सात मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जायेगे। लखनऊ के खेल प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास बन गया जब बीसीसीआई ने आईपीएल के 16वें सीजऩ के शेड्यूल की घोषणा की।
इसके साथ ही आईपीएल के सात मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जायेगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजऩ के शेड्यूल का एलान हो गया है. लीग के 16वें सीजऩ की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
इस बार आईपीएल पुराने फॉर्मेट पर खेला जायेगा। लखनऊ के खेल प्रेमियों को इस बार माही के हेलीकॉप्टर भी देखने को मिलेंगा। इसके आलावा जडेजा का ऑलराउंडर खेल से लखनऊ के खेल प्रेमी रूबरू होंगे। वहीं गेंदबाजी की बात की जाये मोहम्मद शमी भी यहां पर खेलते हुए नजर आयेंगे।
रसेल के लंबे-लंबे छक्कों को भी देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के नये सुपर स्टार सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी आईपीएल में हमेशा लाजवाब रहती है।
ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर लखनऊ के खेल प्रेमियों की नजर होगी। विदेशी खिलाडिय़ों की बात करे तो दुनिया के कई बड़े दिग्गज लखनऊ में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लोगों को रोमांचित करेंगे।
अगर विदेशी खिलाड़ी की बात की जाये तो इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम कर्रन (पंजाब किंग्स ),बेन स्टोक्स(चेन्नई सुपरकिंग्स ),साउथ अफ्रीका से आने वाले इस बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रिले रोसोब(दिल्ली कैपिटल्स ),ऑस्ट्रेलिया के इस युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन(मुंबई इंडियंस), इंग्लैंड का यह अनुभवी लेग स्पिनरआदिल रशीद (सनराइजर्स हैदराबाद ) जैसे खिलाड़ी लखनऊ की सरजर्मी पर खेलते हुएनजर आयेंगे।
सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी। इस दौरान प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे। इस तरह हर एक टीम 7 होम और 7 अवे मैच खेलेगी।
आईपीएल 2023 के group
- ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स।
- ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स।
10 टीमें 12 जगहों पर कुल 70 लीग मैच खेलेंगी
आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे। इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका मिल रहा है। इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजऩ के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
LSG IPL 2023 schedule
- Match 1: April 1 – Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, Lucknow (7:30PM IST)
- Match 2: April 3 – Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, Chennai (7:30PM IST)
- Match 3: April 7 – Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, Lucknow (7:30PM IST)
- Match 4: April 10 – Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants, Bengaluru (3:30PM IST)
- Match 5: April 15 – Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, Lucknow (7:30PM IST)
- Match 6: April 19 – Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, Jaipur (7:30PM IST)
- Match 7: April 22 – Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, Lucknow (3:30PM IST)
- Match 8: April 28 – Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, Mohali (7:30PM IST)
Match 9: May 1 – Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Lucknow (7:30PM IST) - Match 10: May 4 – Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, Lucknow (3:30PM IST)
- Match 11: May 7 – Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, Ahmedabad (3:30PM IST)
- Match 12: May 13 – Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, Hyderabad (3:30PM IST)
- Match 13: May 16 – Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Lucknow (7:30PM IST)
- Match 14: May 20 – Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Kolkata (7:30PM IST)