Tuesday - 29 October 2024 - 6:38 PM

Ind vs WI Women’s T20 World Cup : भारत की लगातार दूसरी जीत, दीप्ति शर्मा चमकीं

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दीप्ति शर्मा (15/3) की जोरदार गेंदबाजी के बाद ऋ चा घोष (44 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) की जिम्मेदारी भरी पारियों के सहारे भारतीय टीम ने बुधवार को महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में वेस्ट इंडीज को छह विकेट पराजित कर टूर्नामेंट लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 119 रन का मामूली टारगेट रखा।

दीप्ति ने 14वें ओवर में कैंप्बेल और टेलर को आउट किया, जबकि अगले ही ओवर में शिनेल हेनरी रनआउट होकर पवेलियन लौट गयीं। तीन विकेट तेजी से गिरने के बाद हालांकि शिडीन नेशन और शबिका गजनबी ने पांचवें विकेट के लिये 35 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके वेस्ट इंडीज को 118 रन तक पहुंचने में मदद की।

PHOTO @ICC

भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर मैच अपने पाले में कर लिया। इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

विंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों पर छह चौकों के साथ सबसे ज्यादा 42 रन रन का योगदान दिया जबकि शमेन कैंप्बेल ने 36 गेंदों पर 30 रन अहम परी खेेली। दीप्ति ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के अलावा एफी फ्लेचर का विकेट भी निकाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को तीन जोरदार झटके लगे लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत और ऋचा ने पारी को संभालते हुए 72 रन की मैच-जिताऊ साझेदारी कर भारत को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है।

हरमनप्रीत ने 42 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 33 रन बनाये, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज ऋ चा ने 32 गेंदों पर पांच चौके जडक़र नाबाद 44 रन की पारी खेली। लक्ष्य तक पहुंचने से पूर्व हरमनप्रीत के रूप में भारत को चौथा झटका लगा लेकिन तब तक टीम इंडिया के जीत की दहलीज पर पहुंच गई। ऋ चा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका जमाकर भारत को जीत तक पहुंचा दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com