लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच डा.डब्लूएच रिज़वी (73) के अर्द्धशतक से मीडिया ब्लैक कैप्स ने द्वितीय श्री शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस वेटरन कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को तारिक क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से मात दी।
आरबीटी स्टेडियम पर तारिक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम से मयंक वर्मा (नाबाद 66 रन, 39 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ा। विनोद सिंह ने 42 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 45 रन की पारी खेली। मीडिया ब्लैक कैप्स से विक्रम श्रीवास्तव को दो विकेट मिले।
जवाब में मीडिया ब्लैक कैप्स ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम से डा.डब्लूएच रिज़वी ने 52 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 73 रन की पारी खेली। अखिलेश मिश्रा ने 24, रेहान ने 23, राशिद ने नाबाद 22 व संदीप ने नाबाद 21 रन का योगदान किया।