लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच शब्द सिंह (3 विकेट) की अगुवाई में दमदार गेंदबाजी के सहारे डीएवी अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में कॉल्विन अकादमी रेड को 4 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया.
आरबीटी स्टेडियम पर कॉल्विन अकादमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर मेंसभी विकेट गंवाकर 106 रन बनाये. इलेश सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. इसके अलावा आदर्श पाण्डेय ने नाबाद 15, अलंकृत कृष्णा ने 13 और इमरान खान ने 10 रन बनाये.
डीएवी अकादमी से शब्द सिंह ने 3 विकेट हासिल किये. सक्षम त्रिपाठी व प्रखर पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले. जवाब में डीएवी अकादमी ने 33.2 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में आयुष पी.सिंह ने 35, लकी जादौन ने 18 और अनुज ठाकुर व अंबुज ने 14-14 रन जोड़े. कॉल्विन अकादमी रेड से हर्षवर्धन सिंह ने 3 विकेट झटके.