- जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
लखनऊ। नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट क्लब को एकतरफा नौ विकेट से हराया।
टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच सौरभ कश्यप (3 विकेट)की अगुवाई में गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन किया, इसके अलावा अवनीश सिंह व उपेंद्र यादव ने नाबाद पारियां खेली।
चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में 111 रन पर सिमट गया ।
यूथ क्लब के बल्लेबाज सौरभ व अमित की गेंदों के आगे टिक नहीं सके। टीम से सलामी बल्लेबाज शौर्य बिंद ने 10 और फरहान अहमद ने 25 रन का योगदान दिया। शौर्य को शिवम की गेंद पर सौरभ ने कैच लपका। इसके बाद फरहान को सौरभ ने पगबाधा आउट किया। वही रोहन कपारिया (16) का विकेट शिवम ने झटका।
यूथ क्रिकेट क्लब की आधी टीम 71 रन पर पवैलियन लौट गई। टीम से छठे नंबर पर उतरे यशवर्धन (22 रन, 30 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) से सौरभ कश्यप ने 7 ओवर में 23 रन और अमित सिंह ने 7.5 ओवर में एक मैडन के साथ 18 रन देकर 3-3 विकेट झटके। शिवम दीक्षित को दो विकेट मिले। जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने 16.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाते हुए मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
हालांकि टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज प्रवीण यादव (15) शक्ति की गेंद पर विकेट के पीछे सृजन शुक्ला को कैच थमा बैठे।
ऐसे समय में अवनीश सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया और 46 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के की सहायता से नाबाद 44 रन बनाये। उनका साथ देते हुए उपेंद्र यादव (नाबाद 50) ने अर्द्धशतक जड़ा।
अवनीश ने पहले विकेट के लिए प्रवीण के साथ 35 रन जोड़े। इसके बाद अवनीश सिंह और उपेंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। उपेंद्र यादव ने 37 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 50 रन की उपयोगी पारी खेली। यूथ क्रिकेट क्लब से शक्ति वर्मा को एक विकेट मिला।
एनईआर की टीम अंक तालिका में 5 मैच में 4 जीत और एक हार के चलते 8 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। कूह स्पोर्ट्स 4 मैच में 3 जीत व एक हार के चलते 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
लीग में आरईपीएल क्रूसेडर्स और अखिल इंफ़्रा दोनों के 5 मैच में 3 जीत व दो हार के चलते 6-6 अंक है लेकिन रन औसत के चलते आरईपीएल क्रूसेडर्स तीसरे और अखिल इंफ़्रा चौथे पायदान पर चल रहा है। लीग में अब 16 फरवरी को कूह स्पोर्ट्स क्लब और यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।