Tuesday - 29 October 2024 - 3:52 PM

लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं, राहुल गांधी ने नहीं किया…

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए कोई प्रतिस्पर्धा या चुनौती नहीं है और देश की जनता पूरे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की पहल के कारण जमीनी स्तर पर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. शाह ने यह भी कहा कि देश के लोग 2024 के चुनावों में भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल के बारे में फैसला करेंगे और उन्होंने यह लेबल किसी भी पार्टी को नहीं दिया है.

विपक्षी पार्टी की उन राज्यों में ताकत

कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने चुनाव वाले राज्यों में प्रचार नहीं किया हो, लेकिन त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावों के नतीजे विपक्षी पार्टी की उन राज्यों में ताकत दिखाएंगे, जहां कभी उनका दबदबा था.उन्होंने भरोसा जताया कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित इस साल होने वाले चुनावों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी.

शाह ने कहा कि भारत ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. आंतरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने व रक्षा क्षेत्र में आयात-निर्भरता को कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उन्होंने देश को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बताया. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति, देश को सुरक्षित बनाना और अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है.

दुनिया में भारत की अपनी अलग पहचान

शाह ने कहा कि आज दुनिया में भारत अपनी उपलब्धियों की वजह से पहचाना जाता है. ‘आठ साल की छोटी-सी अवधि में हमने देश के 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया और हम सफल भी हुए. काफी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उन्होंने कहा कि भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के सफल प्रयास किए गए हैं. आठ साल में दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता को 30 फीसदी कम करना एक बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें-कानपुर में बुलडोजर एक्शन के दौरान लगी आग, जिंदा जलीं मां-बेटी, बढ़ा सियासी पारा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com