Tuesday - 29 October 2024 - 5:25 PM

नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की जीत में शिवम दीक्षित व उपेंद्र यादव चमके

  • जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
  • ध्रुव क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच शिवम दीक्षित (चार विकेट) की दमदार गेंदबाजी के बाद उपेंद्र यादव (नाबाद 82) की शानदार पारी से नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर दिया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन बनाये। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही जब उसके चोटी के दो बल्लेबाज सिर्फ पांच रन के स्कोर पर चलते बने। उदयोत तिवारी (00) और निखिल गुप्ता (00) को शिवम दीक्षित ने अपना शिकार बनाया।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज राजदीप सिंह (30) और कप्तान अभिषेक कौशल (56) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश की। राजदीप सिंह ने 49 गेंदों पर तीन चौके से 30 रन बनाये जबकि कप्तान अभिषेक कौशल ने 68 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के से 56 रन का योगदान दिया।

इन दोनों के आउट होने के बाद राहुल तोमर ने 55 गेंदों पर सात चौके व एक छक्के के सहारे तूफानी 61 रन बनाये। उनके अलावा विवेक चौहान ने 24 और मोहम्मद दानिश ने 21 रन की अहम पारी खेली।
नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) से शिवम दीक्षित ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। सौरभ कश्यप व सौरभ दुबे को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने 38 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाकर इस मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली। एनईआर की शुरुआत भी बेहद खराब रही उसके चार बल्लेबाज सिर्फ 64 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इस बीच सलामी बल्लेबाज अन्नू ने 31 रन का योगदान दिया।

दूसरी ओर लगातार विकेट गिरने के बीच अनुभवी बल्लेबाज उपेंद्र यादव (नाबाद 82) ने एक छोर संभाले रखा और प्रवीण यादव (37) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी करके नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की दोबारा मैच में वापसी करा दी।

इसके बाद उपेंद्र यादव ने निशांत राय (18) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 38 रन की अहम साझेदारी की और फिर शिवम दीक्षित (26) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 46 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।

उपेंद्र यादव ने 84 गेंदों पर नौ चौके व दो छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से निखिल गुप्ता ने 8 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट हासिल किये । लीग में कल 12 फरवरी को कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब व आरईपीएल क्रूसेडर्स के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com