Tuesday - 29 October 2024 - 9:03 AM

जानें इन्वेस्टर्स समिट में क्या-क्या बोले मुकेश अंबानी…

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ.  यूपी में आज से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो रहा है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ करार दिया और कहा कि यूपी भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है. ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनेंगे.

ये उत्तम प्रदेश के रूप में उभर रहा है

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जिस तरह से भारत पूरी दुनिया के लिए आशा का केंद्र बन गया है, वैसे ही उत्तर प्रदेश भारत के आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक इंफ्रास्ट्रचर दिखा है, ये उत्तम प्रदेश के रूप में उभर रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले चाल वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है.

लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

अब प्रदेश के अन्नदाता बनेंगे ऊर्जादाता

उन्होंने आगे कहा, ‘रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी.’ कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा और ‘हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जादाता भी बनेंगे’.

2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों और गांवों में 5जी

राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों और गांवों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें-कुमार मंगलम बिरला बोले, निवेश के लिए आकर्षक प्रदेश बन गया है यूपी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com