जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ मैन ऑफ़ द मैच रूद्र राज (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सहारे डीएवी अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पैंथर अकादमी को 10 विकेट से रौंद दिया। एक अन्य मैच में बीडब्लूसीए अकादमी ने टीएस ऑरेंज को 232 रन के बड़े अंतर से मात दी।
मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर पैंथर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाये ।
सलामी बल्लेबाज ऋत्विक जैन ने 61 गेंदों पर 5 चौके से सर्वाधिक 32 रन बनाये। उनके बाद शाश्वत मिश्रा (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
डीएवी अकादमी से रूद्र राज ने 7.1 ओवर में एक मैडन के साथ 24 रन देकर 5 विकेट चटकाये। पवित्रा अरोड़ा को 2 विकेट मिले।
जवाब में डीएवी अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम से अनुज ठाकुर ने 25 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से नाबाद 67 रन की पारी खेली। राम तिवारी ने नाबाद 8 रन जोड़े।
बीडब्लूसीए अकादमी की जीत में हर्ष के 7 विकेट, आर्यन व अर्थ के शतक
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में बीडब्लूसीए अकादमी ने टीएस ऑरेंज को 232 रन से मात दी। बीडब्लूसीए अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट पर 335 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टीम से आर्यन यादव (नाबाद 123 रन, 87 गेंद, 19 चौके) व अर्थ मिश्रा (नाबाद 101 रन, 60 गेंद, 16 चौके, एक छक्का) ने शतकीय प्रहार किये. आर्यमांश (54 रन, 55 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने अर्द्धशतक जड़ा।
जवाब में टीएस ऑरेंज 34.3 ओवर में 103 रन ही बना सका। शिवांश प्रजापति (30) व सौरभ सिंह (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बीडब्लूसीए अकादमी से मैन ऑफ़ द मैच हर्ष कश्यप ने 8 ओवर में दो मैडन के साथ 24 रन देकर 7 विकेट हासिल किये। अर्श बजाज को दो विकेट मिले।