लखनऊ . मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे INSANITY CUP UNDER 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे मिनी स्टेडियम अकादमी ने 411 रनो का विशाल स्कोर बनाकर पेंथर्स अकादमी को एक तरफा मुकाबले मे 264 रनो से रोंद दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम अकादमी के बल्लेबाजों ने पैंथर अकादमी के गेंदबाजो की जमकर खबर ली. सलामी बल्लेबाज सर्वेश पटेल और तनिष्क दिवाकर की जोड़ी ने महज 102 रन की साझेदारी केवल 8 ओवर मे पूरे कर लिए.
सर्वेश पटेल ने 57 रन (10×4,1×6, बॉल 28) तनिष्क दिवाकर ने 37 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद आशीर्वाद उपाध्याय और सतरंजय उपाध्याय ने गेंदबाजो की बखिया उधेड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
सतरंजय उपाध्याय 64 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद नए बल्लेबाज अमोध सिंह ने आशीर्वाद का बखूबी साथ देते हुए नाबाद 56 रन बनाये.
आशीर्वाद उपाध्याय ने अंत तक नाबाद रहते हुए शानदार 74 रनो की पारी खेली इस तरह मिनी स्टेडियम अकादमी ने 40 ओवर मे 411/6 रनो का विशाल स्कोर बनाया.
अर्जुन ने 68/2 प्रफुल ने 70/2 प्रधुमन ने 7 ओवर मे 97 रन देकर 1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी का पुलिंदा महज 147 रनो पर बंध गया.
प्रबल ने 84 रन बनाये उनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नही पहुचा जैन ने 3 अमोध ने 2 तनिष्क ने 2 विकेट लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार अमोध सिंह को दिया गया.