- नागपुर के मैदान पर भारत के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है
- भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत
- एक में हार का सामना किया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी हाल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खत्म हुई है। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है लेकिन इस सीरीज में पिच को लेकर बवाल देखने को मिला। लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में इकाना की पिच सवालों के घेरे में है।
इतना ही नहीं पिच इतनी खराब थी कि उस मैच में एक छक्का नहीं लग सका और बल्लेबाजों को चौकों मारने के लिए जूझना पड़। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो कप्तान ने भी इस कोच की कड़ी आलोचना की।
इसका नतीजा ये हुआ कि इकाना ने पिच क्यूरेटर को चलता करने में देर नहीं की और नये पिच क्यूरेटर की तैनाती कर डाली। अब एक बार फिर पिच को लेकर किच-किच देखने को मिल रही है। हालांकि इस बार इकाना नहीं बल्कि नागपुर की पिच को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो जिस तरह से इकाना की पिच को मैच से कुछ घंटे पहले बदल दिया गया था ठीक उसी तरह से इकाना में देखने को मिल रहा है।
दरअसल जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम के कोच खासतौर पर नागपुर का विकेट देखने के लिए देखने के लिए पहुंचे तो पिच को देखते हुए उनके चेहरे की हवाई उड़ गई।
इसका नतीजा ये हुआ कि क्यूरेटर को नए सिरे से पिच तैयार करने का निर्देश दिया है। जानकारी मिल रही है कि हरी घास वाली पिच देखकर टीम इंडिया के कोच नाराज हो गए थे. अब इस पिच पर मुकाबला नहीं खेला जाएगा और नए सिरे से पिच तैयार की जा रही है।
नई पिच स्पिनरों की मददगार बनायी जा रही है लेकिन देखना होगा नई पिच कैसा बर्ताव करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घास वाली पिच से कोच राहुल द्रविड़ खुश नहीं थे और इसलिए अब क्यूरेटर नए सिरे से पिच बना रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अब ऐसी पिच बनाई जा रही है जो स्पिन ट्रैक होगी और स्पिनर्स को उस पर खासी मदद मिलेगी।
ऐसे में टीम इंडिया नागपुर टेस्ट में चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है और शायद एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाये।