Monday - 28 October 2024 - 2:43 PM

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में UP के कितने खिलाड़ी ? देखें-पूरी लिस्ट

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने भी महिला आईपीएल को लेकर कमर कस ली है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने बताया है कि कब महिला आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी होगी।

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा, इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दियाहै।

बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी। वहीं बीसीसीआई ने इसके साथ ये भी कहा है कि पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक को आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किये जायेगे।

https://twitter.com/wplt20/status/1622938732675608578?s=20&t=JtNhP5B191Sh3JPX_ThNPQ

नीलामी में शामिल 409 खिलाडिय़ों की बोली लगायी जायेगी। इसमें 246 भारतीय हैं, और 163 अन्य देशों के हैं, जिनमें 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी शामिल है।

बीसीसीआई ने बताया है कि नीलामी में शामिल खिलाडिय़ों की लिस्ट में कुल 202 कैप्ड खिलाड़ी, 199 कुल अनकैप्ड खिलाड़ी और सहयोगी देशों के 8 खिलाड़ी हैं। वहीं इस लीग में यूपी के भी कई सितारे नजर आयेगे। नीलामी में यूपी के कुल 17 खिलाड़ी शामिल है।

नीलामी में यूपी के खिलाड़ी

1 पार्शवी चोपड़ा:बेस प्राइस-10 लाख
2अर्चना देवी:बेस प्राइस-10 लाख
3 फलक नाज:बेस प्राइस-10 लाख
4 शिखा शलोट:बेस प्राइस-20 लाख
5 सोनम यादव:बेस प्राइस-10 लाख
6 आरुषि गोयल:बेस प्राइस-10 लाख
7 मुस्कान मलिक:बेस प्राइस-10 लाख
8 एकता सिंह:बेस प्राइस-10 लाख
9 वर्णिका सिंह: बेस प्राइस-10 लाख
10 शिप्रा गिरी : बेस प्राइस-10 लाख
11 श्वेता वर्मा : बेस प्राइस-10 लाख
12 निशु चौधरी:बेस प्राइस-10 लाख
13 अंजलि सिंह: बेस प्राइस-10 लाख
14 रेखा कमलेश:बेस प्राइस-10 लाख
15 श्रमा सिंह: बेस प्राइस-10 लाख
16 अलमास भरतवाज-10 लाख
17 राशि कनौजिया- 10 लाख

यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

https://documents.bcci.tv/bcci/documents/1675770340661_WPL%202023%20Auction%20List%207.2.23.pdf

पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com