जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य तुर्की क्षेत्र में मंगलवार को फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र तुर्किये का दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरमनमारस था और झटके दूर काहिरा तक महसूस किए गए. दमिश्क में भी लोगों को भूकंप की वजह से सड़कों पर आना पड़ा और बेरूत में जब झटके महसूस हुए, तब लोग सो रहे थे.
सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एर्दोआन को फोन किया और संकट की इस घड़ी में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी तुर्किये के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा सहायता की पेशकश की. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह तुर्किये के प्रयासों में मदद के वास्ते खोज एवं बचाव दल भेज रहा है.
शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और मस्जिदों में लोगों ने ली शरण
तुर्किये के शहर अदन में एक क्षतिग्रस्त इमारत के पास पहुंचे इमरान बहूर तबाही का मंजर देख रो पड़े. उन्होंने कहा, ‘मेरा डेढ़ साल का पोता है. कृपया उनकी मदद करें… वे 12वीं मंजिल पर थे.’ भूकंप का केंद्र तुर्किये के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है.
ये भी पढ़ें-आरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 24 रन से दी मात
भारत ने तुर्की के लिए भेजी मदद
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम तुर्की में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए रवाना हो गई है. तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों के बाद भारत ने तुर्की में एनडीआरएफ की टीम भेजी है.
तुर्किये में 2500 से अधिक लोगों की मौत
तुर्किये के मुताबिक, भूकंप से देश के 10 प्रांतों में 2500 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 11,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया में भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो गई है और करीब 1,400 अन्य घायल हुए हैं. व्हाइट हेलमेट के मुताबिक, सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में कम से 380 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-Video: क्रिकेट की गरिमा तार-तार…हार के डर से फील्डरों ने बल्लेबाजों को पीटा