Tuesday - 29 October 2024 - 6:02 AM

Video: क्रिकेट की गरिमा तार-तार…हार के डर से फील्डरों ने बल्लेबाजों को पीटा

  • मैच के दौरान चले लात-घूंसे और स्टम्प, खिलाड़ी घायल
  • क्रिकेट संघ लखनऊ ने सेंट्रल क्लब और एकेडमी ऑफ पठान को किया निलम्बित

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। रासबिहारी तिवारी स्टेडियम (डीएवी कॉलेज) के मैदान पर आयोजित फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट्रल क्लब और एकेडमी ऑफ पठान के खिलाडिय़ों के बीच मैच के दौरान जमकर लात-घूसे चले जिसमें खिलाड़ी जीशान अली घायल हो गया.

मामला नाका थाने पर पहुचा तो खिलाडिय़ों के परिजनों ने पहुंचकर किसी तरह मामले को रफा दफा कराया, लड़ायी-झगड़े और अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने का ममला जब लखनऊ क्रिकेट संघ (सीएएल) के संज्ञान में आया तो तुरन्त ही क्रिकेट संघ ने दोनों क्लबों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और किसी भी प्रतियोगिता में दोनों ही क्लबों के खिलाडिय़ों के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

 

सीएल सचिव के एम खान ने बताया

सीएल सचिव के एम खान ने बताया कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा न हो इस पर कड़ा फैसला संघ के अध्यक्ष की मौजूदगी में लिया जायेगा.

मैच हार रहे सेंट्रल क्लब के खिलाडिय़ों ने जीत की कगार पर खड़े एकेडमी ऑफ पठान के बल्लेबाज जीशान अली की पिटाई कर दी.

स्टंप से पीटने पर उसका शरीर नीला पड़ गया, उसके गर्दन के पीछे जूते के कील के घाव हो गए। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

सेंट्रल क्लब की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी कर 90 रनों पर सिमट गई। जवाब में एकेडमी ऑफ पठान आसानी से मैच जीत रही थी। एकेडमी ऑफ पठान ने दो विकेट पर 60 रन बना लिए.

इसी समय फील्डिंग कर रहे सेंट्रल क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाजों को अपशब्द कहने लगे, इस पर बल्लेबाजी कर रहे जीशान अली ने उन्हें समझाया, फिर भी वे नहीं माने, इस पर बल्लेबाज और एक खिलाड़ी में कहासुनी हो गई.

इसके बाद फील्डर स्टम्प, कील वाले जूते लेकर जीशान अली पर टूट पड़े। इस बीच एकेडमी ऑफ पठान के भी खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए, उन्होंने जीशान को छुड़ाया, जीशान इतने में लहूलुहान हो गए, उन्हें साथी खिलाड़ी पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.

मामला थाने पहुंचा

मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जहां जीशान के पिता भी पहुंच गए थे। इससे पहले भी वर्ष 2000 के पहले भी डीएवी कालेज में मैच के दौरान झगड़ा हो गया था, जिसमें खिलाड़ी को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था.

उस घटना के बाद से ही डीएवी कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन बंद हो गया था, आज की घटना के बाद खिलाडिय़ों और उनके परिजनों में भय व्याप्त है, राजधानी के तमाम क्रिकेटरों ने इस घटना को सुनकर काफी रोष व्यक्त किया है.

खिलाडिय़ों और क्लबों पर सख्त काररवाई की मांग की है. दूसरी ओर राहुल सक्सेना के स्व. माता-पिता के नाम से हो रहे इस प्रतियोगिता में हुयी घटना के बाद राहुल सक्सेना ने भी क्रिकेट संघ लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल और सचिव के एम खान से आरोपी खिलाडिय़ो के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com