लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मानवेंद्र चौहान की शानदार गेंदबाजी हैट्रिक सहित 17 रन पर 6 विकेट की मदद से लखनऊ क्रिकेट संघ ने गोंडा में आयोजित गोंडा चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में फैजाबाद क्रिकेट संघ को 9 विकेट से पराजित कर दिया.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतिोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए फैजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने 12.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 33 रन बनाए.
अभिषेक सिंह ने सर्वाधिक 11 रनों का योगदान दिया अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाए फैजाबाद टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
लखनऊ की ओर से मानवेंद्र चौहान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में दो मेडेन के साथ 17 रन देकर 6 विकेट झटकने में सफलता हासिल की .
आदित्य सिंह ने मात्र 1 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई जवाब में लखनऊ क्रिकेट संघ ने मात्र एक विकेट पर 34 रन बना लिए.
लखनऊ की इस जीत से टीम का फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है लखनऊ की ओर से कार्तिकेय सिंह ने 12 एवं विकास मौर्य ने 18 रनों का योगदान दिया। इस आशय की जानकारी लखनऊ टीम के प्रशिक्षक शोएब कमाल ने दी.