जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से देश के नेतृत्व को लेकर हुए सर्वे पर सवाल किया गया। जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि वह किसी भी पद के दावेदार नहीं हैं। वह केवल यूपी में रहने के इच्छुक हैं। बता दें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी 72 साल के हैं।
पीएम मोदी अगले साल होने वाले आम चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि पीएम मोदी के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। जिसमें यूपी के सीएम समेत कई नाम सामने आते हैं।
2024 में फिर से मिलेगा पूर्ण बहुमत
जब सीएम योगी से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने आप में बड़ा नाम है। सीएम योगी ने कहा कि समाज का हर तबका पिछले नौ साल में लाभान्वित हुआ है।
जनता के सामने कही गई बातों को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। सीएम योगी के अनुसार, अब पीएम मोदी को धन्यवाद करने का समय है। वहीं 2024 के आम चुनाव पर सीएम योगी ने कहा कि उन्हें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगी। यूपी 2024 में 2019 से भी ज्यादा सीटें देगा।
2024 चुनाव को लेकर सीएम ने कही ये बात
सीएम योगी के मुताबिक, 2024 में 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आना तय है और भाजपा को 300 से 315 सीटें मिलेंगी और 300 से 315 सीटें मिलेंगी। वहीं रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है। भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है।
ये भी पढ़ें-एलन मस्क को मिसा क्लीनचिट, जूरी ने कहा नहीं दिया धोखा..
सनातन धर्म ही मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में अपना पराया कि सोच नहीं है। वहीं पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर सीएम ने कहा कि न तो वह हार्ड हैं और न सॉफ्ट हैं। वह केवल योगी हैं और हिंदुत्व केवल हिंदुत्व होता है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मानस विवाद को लाया गया है।
ये भी पढ़ें-70 हजार करोड़ निवेश का दावा करने वाला टॉप-20 से भी बाहर-अखिलेश यादव