जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी और महाराष्ट्र में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक के चुनावी नतीजे आने शुरू हो गए है। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो पांच सीटों पर 30 जनवरी को मतदान हुआ था।
यूपी की पांच सीटों का परिणााम सामने आ चुका है तो महाराष्ट्र में विपक्ष के एमवीए ने दो सीटों पर बाजी मारी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली है।
बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक पर जीत दर्ज करत हुए हैट्रिक लगायी है। इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित किया है।
बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। यूपी की कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से अरुण पाठक, कानपुर शिक्षक खंड से राजबहादुर सिंह चंदेल, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीत की तरफ बढ़़ रहा है।