- आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच रोहित (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में कामर्शियल चैलेंजर्स को 6 रन से मात देते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। फाइनल इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व सिक्योरिटी हंटर्स के मध्य मैच खेला जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में गुरुवार को इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 108 रन ही बना सका। टीम 47 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी। धर्म सिंह ने 25, मनीष झा व रोहित ने 14-14 और सुमित वत्स ने 12 रन का योगदान किया।
कामर्शियल चैलेंजर्स से अजय शर्मा, मोनू राज, गुरमीत सिंह व इमरान हसन ने 2-2 विकेट हासिल किये। महेश प्रताप सिंह को एक विकेट मिला। जवाब में कामर्शियल चैलेंजर्स 19.3 ओवर में 102 रन ही बना सका। टीम से कप्तान अंबर प्रताप सिंह (18) व इमरान हसन (20) ने टिकाऊ पारी खेली।
ए.थापा ने 16, मोनू राज ने 12 व विशाल पाण्डेय ने 11 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स से रोहित ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को वापस पवैलियन भेज दिया उन्होंने 4 ओवर में एक मैडन के साथ मात्र 7 रन देकर 6 विकेट झटके। मनीष झा, सौरभ व राम देव को एक-एक विकेट मिले।