Monday - 28 October 2024 - 2:59 PM

‘पठान’ पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.  शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान से जबरदस्त वापसी करके इसे साबित भी कर दिया है. 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी है और महज 5 दिनों के अंदर इंडिया और दुनियाभर में लगभग 542 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर चुकी है.

शाहरुख खान कही ये बात

इसी बीच शाहरुख खान मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें ‘पठान’ की पूरी टीम मौजूद है. इस बीच शाहरुख पहली बार फिल्म ‘पठान’ की सफलता पर बोलते नजर आए. शाहरुख ने कहा, ‘सिनेमा मीडिया सब ने बहुत अच्छे से फिल्म को सपोर्ट किया. आप सबको बहुत धन्यवाद फिल्म ‘पठान’ का समर्थन करने के लिए हम सभी दर्शकों और मीडिया के बहुत आभारी हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘नेक्स्ट वीक से सब अपने टेलीफोन नंबर भेज देना. जब फिल्म हिट नहीं होती तब भी इतना प्यार देते हैं, जब आपके साथ कुछ अच्छा नहीं हो तो उनके पास जाओ जो आपसे प्यार करता है. अगर मैं दुखी होता हूं तो मैं बालकनी में आ जाता हूं, खुश होता हूं तो बालकनी में आ जाता हूं.’

जॉन अब्राहम को लेकर कही ये बात

इस बीच उन्होंने जॉन अब्राहम को लेकर भी बातें कीं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कोविड अपने बच्चों के साथ स्पेंड किया है. हमेशा कहा जाता है एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती. मैंने सोचा जब मुझे जॉन अब्राहम के साथ काम करना था, तो बॉडी भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-बिनब्याही मां बन सकती है चीन की लड़कियां, आखिर सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था जैसे कोई त्यौहार है, जब आप ईमानदारी से काम करते हैं तो ये लव मिलता है तो वर्थ लगता है. शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया. शाहरुख ने कहा था कि ऐसे लोगों के साथ काम करो जिनके साथ आप कम्फर्टेबल हों. जब हमें उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला जो हमसे प्यार करते हैं.

मीडिया टीम का बहुत धन्यवाद

इस दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, ‘शाहरुख एक्टर नहीं हैं, इमोशन हैं. दीपिका के साथ काम कर चुका हूं, लेकिन इसकी ग्रोथ देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. टेक्निकल टीम और प्रोडक्शन टीम ने बहुत मेहनत की है. मीडिया टीम का बहुत धन्यवाद और हम तीनो के फैंस का शुक्रिया.

ये भी पढ़ें-आसाराम को शिष्या से रेप के जुर्म में उम्र कैद की सज़ा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com