जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत में घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को लेकर कई तरह की खबरे मीडिया में जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है।
जहां एक ओर नीतीश कुमार और उप्रेंद्र कुशवाहा के बीच ज़ुबानी जंग तेज हो गई तो दूसरी ओर कहा तो ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं लेकिन अब नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बात की है। कहा कि वह बीजेपी के साथ ‘हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करेंग।’
नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि 2017 में एनडीए का दामन थामना एक गलती थी। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने बीजेपी को यह भी याद दिलाया कि गठबंधन में रहते हुए उसे मुस्लिमों समेत उनके सभी समर्थकों के वोट मिलते थे जो भाजपा की हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर हमेशा ‘सतर्क’ रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के उस दावे की भी खिल्ली उड़ाई कि उसे राज्य में अगले साल आम चुनावों में 40 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें मिलेगी।
बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और फिर दोबारा आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बावजूद बीच-बीच में ये खबर आती रहती है कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा और फिर से बीजेपी के साथ वो जाने वाले नहीं है।