Tuesday - 29 October 2024 - 1:41 AM

आज नहीं चलेंगी 359 ट्रेनें, घर से निकलें से पहले चेक करें स्‍टेटस

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्‍ली.  ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्‍टेटस जरुर चेक करके निकले नहीं तो कही घर वापिस ना आना पड़ जाए.भारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार 30 जनवरी को भी 359 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. भारतीय रेलवे को खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.

नई दिल्‍ली से देश के कई शहरों में जाने वाली लंबी दूरी की बहुत सी ट्रेनों को भी आज रद्द किया गया है. सर्दी के मौसम में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार, आज 311 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. 48 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.

17 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. 20 ट्रेनों को आज उनके निर्धारित रूट की बजाय अन्‍य रास्‍ते से चलाया जा रहा है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.

रद्द किए गए ट्रेनों के स्टेटस

01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन- जींद, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, , 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 00468 अमृतसर जंक्शन – हावड़ा, 01605 पठानकोट – ज्वालामुखी रोड, 04245 प्रयागराज संगम – जौनपुर, 04909 दिल्ली जंक्शन – पानीपत, 12242 अमृतसर जंक्शन – चंडीगढ़, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया जंक्शन – नई दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 12873 झारखंड एक्‍सप्रेस हतिया- आनंद विहार टर्मिनल, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, 14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर – अमृतसर और 15280 पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-इकाना की पिच को लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान,बोले-ये विकेट सदमा देने वाला था

ऐसे देखें स्‍टेटस

ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. अगर आज आपको भी रेलयात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस पर BJP का तंज, बोली-PM मोदी के कारण ही लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हो पाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com