जुबिली न्यूज डेस्क
गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार ने जब से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने का एलान किया है। तब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है। समाजवादी पार्टी इस मामले में बीजेपी को किसी भी तरह का फायदा लेने की छूट नहीं देगी। यादव परिवार फ्रंट फुट पर खेल रहा है। पार्टी ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि उनको भारत रत्न का सम्मान दिया जाए।
जनता की मांग है भारत रत्न मिले
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “नेताजी ने हमेशा किसानों, गरीबों, दलितों और महिलाओं की आवाज संसद में बुलंद की। उनको भारत रत्न मिलना चाहिए। जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है तो इसे पूरा किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-हर उम्र में दिमाग तेज रखने का मिल गया उपाय, फॉलो करें ये स्टेप
नेताजी के कद से काफी छोटा है पद्म विभूषण
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने पद्म विभूषण को नेताजी के लिए बहुत छोटा सम्मान बताया। कहा कि नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए। पद्म विभूषण तो बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए। उन्होंने कहा, नेताजी ने हमेशा संसद में चीन से सावधान रहने की बात उठाई थी और कहा था कि हमें इस पर कदम उठाने चाहिए। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-सर्वे में खुलासा, जानें अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन…