जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज शाम को खेला जायेगा। ये मुकाबला धोनी के शहर रांची में खेला जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
दोनों ही टीमें पहले ही रांची पहुंच गई और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय टीम से मिलने के लिए स्टेडियम पहुंचे और अचानक से टीम इंडिया केड्रेसिंग रूम पहुंचकर सबको चौंका डाला।
https://twitter.com/BCCI/status/1618580080351129600?s=20&t=EI9e495Bprymc4U_E4amDQ
इस अवसर पर युवा खिलाड़ी भी चौंक गए। इस दौरान धोनी पूरी टीम के साथ नजर आये और खिलाडिय़ों को हौसला बढ़ाते हुए नजर आये। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंगरूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के डे्रसिंग रूम पहुंचे हैं और खिलाडिय़ों सें बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर धोनी से बातचीत करते हैं और खेल की टिप्स भी ले रहे हैं।
जानकारी मिल रही है कि माही आज होने वाले मैच को देखने के लिए वहां पर पहुंच सकते हैं। माही के आने से खिलाडिय़ों में एक अलग उत्साह देखने को मिला। इससे पहले माही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था। हालांकि अब भी चर्चा है कि आने वाले दिनों में माही को बीसीसीआई को कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है।
भारत की T20I टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड की टीम
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।