Saturday - 26 October 2024 - 8:55 PM

Ind vs NZ : T-20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 27 जनवरी से शुरू हो रही है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है जब सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है।

भारतीय टीम ने वन डे में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है। ऐसे में टी-20 में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। इस सीरीज का पहला टी20 मैच रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा।।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
  • दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ऋतुराज को मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वो एनसीए में फिटनेस हासिल करने के लिए गए है।

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भी ऋतुराज को इसी तरह की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।उनकी जगह कौन होगा टीम में शामिल इसका एलान तो नहीं किया गया लेकिन माना जा रहा है कि पहले मैच में पृथ्वी शॉ बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं।

भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

  • बैट्समैन – बेन लिस्टर, फिन एलन।
  • विकेटकीपर- डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स।
  • ऑलराउंडर- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, माइकल रिपन, मार्क चैंपेन, डारेल मिचेल।
  • गेंदबाज- जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

भारत की नई टीम टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर अभी से तैयारी में लगी हुई है। इस टीम में ज्यादतर खिलाड़ी युवा है और टी-20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखते हैं। अब देखना होगा कि जिस तरह से भारत ने हाल में कीवियों को वन डे में हराया है तो अब वो टी-20 में कैसा प्रदर्शन करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com