जुबिली न्यूज डेस्क
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट थी, वो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. फैंस अपनी टिकटें, फिल्म से सींस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी दिखा रहे हैं.
‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन
देशभर के साथ ग्वालियर में भी आज शाहरुख खान की फिल्म पठान का जबरदस्त विरोध हो रहा है. ग्वालियर शहर के तीन मल्टीप्लेक्स और तीन सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म पठान का प्रदर्शन हो रहा है. जिसको लेकर बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. ग्वालियर में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डीडी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स का घेराव किया. बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने डीडी मॉल के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया.
धूंआधार एक्शन भी दिखाएगा ये ‘पठान’
‘पठान’ की कहानी शुरू होती है हिंदुस्तान पर आतंकी हमले के खतरे से, और इसी बीच इंटेलिजेंस एजेंसी को विदेश में 1 चेहरा नजर आता है. इसी के बाद शुरू होती है पठान की खोज. पठान जहां देश को बचाने निकला है, वही एक्स रॉ एजेंट जिम अब देश का दुश्मन बन चुका है. यही जिम अब 1 प्राइवेट आतंकी संगठन आउटफिट एक्स चलाता है. वहीं, दीपिका पादुकोण 1 आईएसआई एजेंट है, जो कहानी में ट्विस्ट लाने का काम कर रही हैं.
ऑडियंस का क्रेज देख एग्जीबिटर ने लिया फैसला
पठान के पहले शो पर रिएक्शन देखने के बाद, एग्जीबिटर्स ने इसकी स्क्रीनिंग्स बढ़ाने का फैसला किया है. भारत में जहां पहले ये 5200 स्क्रींस पर देखी जा रही थी, इसमें 300 स्क्रीन की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी अब इसे 5500 स्क्रींस पर देखा जा सकता है. पूरी दुनिया में इसे 8 हजार स्क्रींस पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी केस में आशीष मिश्रा को बड़ी राहत, रखी ये शर्त