जुबिली न्यूज डेस्क
इमिग्रेशन बढ़ने के कारण जर्मनी की आबादी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 2022 के अंत तक जनसंख्या बढ़कर करीब साढ़े आठ करोड़ के हो गई है. यह जानकारी 19 जनवरी को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली. डेटा जारी करते हुए जर्मनी के फेडरल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने बताया, अनुमान है कि 2022 में ही करीब 14.2 से 14.5 लाख ज्यादा लोग जर्मनी आए.
आप्रवासियों का रिकॉर्ड रखने की परंपरा
जर्मनी में आबादी का रिकॉर्ड रखने की परंपरा 1950 में शुरू हुई. तब से लेकर अब तक, इमिग्रेशन की यह दर सबसे ज्यादा है. इसकी संभावित वजह पर सांख्यिकी ने बताया, यूक्रेन युद्ध के कारण आने वाले शरणार्थियों के अलावा दूसरे देशों से आने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. 2021 के आखिर से 2022 के अंत तक आबादी में करीब 11 लाख की वृद्धि हुई है.
रूसी हमले का इमिग्रेशन पर असर
फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लाखों शरणार्थी यूरोप आए. शरणार्थियों की बड़ी संख्या जर्मनी भी पहुंची. दिसंबर 2022 तक करीब 10 लाख यूक्रेनी शरणार्थी जर्मनी आ चुके थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो लाख शरणार्थियों ने असाइलम के लिए भी आवेदन किया. इनमें ज्यादातर लोग सीरिया, अफगानिस्तान, तुर्की और इराकी नागरिक हैं.