जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजनीति में इस वक्त जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हंगामा मचा हुआ है। उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं।
इतना ही उनके बीजेपी के साथ संपर्क होने की बात भी कही जा रही है। अब उनको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
बिहार के सूत्र बता रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकते हैं। एक अंग्रेजी की माने तो उपेंद्र कुशवाहा एकबार फिर से अपनी पार्टी RLSP को खड़ा करने का काम करेंगे। RLSP का साल 2021 में नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय कर दिया गया था।
बता दें कि बिहार की राजनीति में इस वक्त जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा लगातार सुर्खियों में है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी के साथ बढ़ती नजदीकियों पर कहा था कि सबको अपना-अपना अधिकार है।
उन्होंने कहा कि उनकी क्या इच्छा है, हमको नहीं मालूम है। अब उपेंद्र कुशवाह ने अपना जवाब दिया था और रविवार को पत्रकारों से कहा था कि देखिए मैं आपको इतना साफ कर देना चाहता हूं कि आज की तारीख में पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है वो उनता ही ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है।
उपेंद्र कुशवाहा यही नहीं रूके आगे कहा था कि किसी नेता से मुलाकात का यह अर्थ निकालना कि हम बीजेपी से संपर्क में हैं। और जिस अर्थ में संपर्क की बात की जा रही है वो गलत है।
बीजेपी के नेताओं से हमारी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना ही ज्यादा संपर्क में है। उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक तस्वीर क्या आ गई उसे बात का बतंगड़ बना दिया गय। व्यक्तिगत संबंध किसा का किसी से भी हो सकता है।