जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में परिवर्तन चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान अनेक ऐसे अवसर आए थे जिसके माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की राजनीति में स्थापित हो सकते थे। मगर इससे इतर उन्होंने हमेशा क्रांति का मार्ग चुना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को सदैव निखार सकें, उसके वे सदौव पक्षधर थे।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को सदैव निखार सकें, उसके वे सदैव पक्षधर थे।
इसके साथ ही सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा-‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
‘नेताजी’ के सुरक्षित और स्वावलंबी भारत बनाने के स्वप्न को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें-जया किशोरी से शादी करने वाले हैं बागेश्वर महाराज? जानें क्या है सच
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- माँ भारती के अमर सपूत, ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी राष्ट्र आराधना हम सभी के लिए पावन पाथेय है। सभी प्रदेश वासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें-अब शहीदों के नाम से जाने जाएंगे अंडमान-निकोबार के ये 21 द्वीप