जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल केंद्र सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।
इतना ही नहीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के यूट्यूब के लिंक जिन ट्वीट के जरिए शेयर किए गए हैं उनको भी ब्लॉक कर दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसा करने का निर्देश दिया है।
अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे मामले पर मोदी सरकार को घेरा है और सरकार से सवाल पूछा है कि क्या पीएम मोदी महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे पर रिलीज होने वाली फिल्म को भी बैन करेंगे?
हैदराबाद के लोकसभा सांसद ने कहा, ‘मोदी सरकार ने ब्रिटिश कानूनों के आधार पर भारत में ट्विटर और यूट्यूब पर बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया है. हम पीएम मोदी से पूछते हैं, क्या गुजरात दंगों के दौरान लोगों की हत्या करने के लिए अंतरिक्ष या आसमान से लोग आए थे?’
उन्होंने कहा कि वो गोडसे की फिल्म को बैन करके दिखाएं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े नहीं हैं. गांधी और अंबेडकर से कोई बड़ा नहीं हो सकता। जब गांधी को मारने वाले पर फिल्म बन रही है तो उस पर बैन लगाएं न. क्या बीजेपी और आरएसएस इस फिल्म को बैन करने के लिए कहेगी।
बता दे कि सूचना एवं प्रसारण सचिव ने ये कदम IT नियम के तहत उठाया। इसमें 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए निर्देश जारी किए गए थे।
मंत्रालय ने कहा कि बीबीसी ने इसे भारत में उपलब्ध नहीं कराया। कुछ YouTube चैनल ने इसे अपलोड किया। ऐसा लगता है कि भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए इसे अपलोड किया गया है।