जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को होने वाले टी-20 मुकाबले का टशन बढ़ता जा रहा है। शहर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच मैच टिकट को लेकर अभी से ही मारामारी तेज हो गई है। वहीं टिकट की बिक्री 23, 24, 25, 26, 27 और 28 जनवरी को इकाना स्टेडियम काउंटर पर शुरू हो जाएगी।
इकाना के मीडिया प्रभारी गौरव ने जानकारी दी है कि 23 जनवरी को इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर दो पर दोपहर दो बजे से मिलेगा जबकि 24 जनवरी से 28 जनवरी तक इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर दो पर सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक मिलेगा।
इसके आलावा जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट लिया है उनको ऑनलाइटन की हॉर्ड कॉपी इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर दो 24 जनवरी से मिलेगा।
इसके लेकर अभी से ही इकाना स्टेडियम काउंटर स्टेडियम प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम काउंटर स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए टिकट दर तय कर दिए गए हैं।
बता दें कि टी-20 मुकाबले में विराट कोहली व रोहित शर्मा नजर नहीं आयेंगे। हालांकि युवा टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ के खेल प्रेमी इस बार सूर्यकुमार यादव के गगनचुंबी सिक्सर देखने को बेताब है।
ये होगी टिकट की कीमत
- स्टैंड टिकट (रुपये में)
- ईस्ट अपर ब्लॉक-4, वेस्ट अपर ब्लॉक-10 499
- ईस्ट अपर ब्लॉक-3 व 8 1,200
- ईस्ट अपर ब्लॉक-5 व 2, वेस्ट अपर ब्लॉक-5 1,500
- ईस्ट अपर ब्लॉक-1, 3, 4, 5 2,300
- वेस्ट लोअर ब्लॉक- 7 व 9, वेस्ट अपर ब्लॉक 11 2,300
- ईस्ट लोअर ब्लॉक 2 व वेस्ट अपर ब्लॉक 2,900
- ईस्ट लोअर ब्लॉक-1 व 11 3,900
- नॉर्थ प्रेजिडेंशिएल गैलरी-ए 4,000
- साउथ प्रेजिडेंशिएल गैलरी 5,000
- नॉर्थ प्लेटिनम लॉन-1 व 2 8,000
- साउथ डायरेक्टर लॉन-1 व 2 12,500
- नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स, नॉर्थ लाउंज 18,000
- साउथ कॉरपोरेट बॉक्स 20,000
टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार