जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली/गोण्डा/लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को लेकर छिड़े घमासान के बीच केन्द्र सरकार ने डब्लूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर को शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर तोमर के निलंबन की पुष्टि की।
दरअसल कुश्ती फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने शनिवार शाम ही बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिया जो उनके खिलाफ गया।
उन्होंने कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे खिलाड़ियों के आरोप सही नहीं लगते। इसके बाद केन्द्र सरकार ने उनपर एक्शन लिया है।
गौरतलब हो कि विनोद तोमर को सहायक सचिव के रूप में 29 अक्टूबर को 2002 को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) द्वारा नियुक्त किया गया था।
वही खेल मंत्रालय ने विनोद तोमर की भूमिका सहित WFI के कामकाज के बारे में रिपोर्टों पर ध्यान दिया। इन रिपोर्ट में मंत्रालय ने पाया कि विनोद तोमर की मौजूदगी अनुशासन के लिए हानिकारक होगी। खेल मंत्रालय ने स्पोर्ट्स कोड 2011 (अनुबंध-IX) के प्रावधानों के मुताबिक सहायक सचिव विनोद तोमर को तत्काल निलंबित करने का फैसला किया है।