जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. मरीनर्स क्लब ने एपी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग का ख़िताब फाइनल में पिकैडली पैंथर को 89 रन से हराकर जीता. अर्जुना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में मरीनर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 232 रन बनाए.
प्रणव सिंह (60) और और आरूष (51) ने अर्द्धशतक जड़े. सारिक ने 21 और संदीप पासवान ने 18 रन का योगदान दिया. पिकैडली पैंथर से से सुंदरम त्रिपाठी ने चार, जैन अली ने 1 व आलोक साहनी ने 2 विकेट हासिल किया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिकेडली पैंथर की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी.
सुंदरम त्रिपाठी ने 58, अलंकृत कृष्णा ने 21 और सौरव गुप्ता ने 22 रन का योगदान दिया. मरीनर्स क्लब से संदीप पासवान ने पांच व हर्ष ने दो विकेट लिए.
- इस मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप पासवान रहे
- टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज संदीप पासवान(मरीनर्स क्लब)
- बेस्ट बैट्समैन सुंदरम त्रिपाठी (पिकैडली पैंथर)
- बेस्ट बॉलर जैन अली (पिकैडली पैंथर)
- बेस्ट विकेटकीपर सौरभ गुप्ता (पिकैडली पैंथर)
- बेस्ट फील्डर साबिर अंसारी (बरकोस वारियर)
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आयुष्मान पांडे (लखनऊ थंडर)
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अरहम खान(चंदन हॉस्पिटल) रहे
प्रतियोगिता के आखिरी दिन मुख्य अतिथि नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने पुरस्कार बांटे.