Thursday - 7 November 2024 - 9:38 AM

सॉल्वर गैंग को लेकर बड़ा खुलासा, सीआरपीएफ का सिपाही शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह को लेकर अहम तथ्य सामने आया है। गिरोह में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात सिपाही भी शामिल है।

एसटीएफ की तलाश जारी

हैरान करने वाली बात ये है कि वह यूपी पुलिस के सिपाही अच्युतानंद के गिरोह के साथ मिलकर परीक्षाओं में सेंधमारी करता था। उसकी मुख्य भूमिका पूर्वांचल के जिलों से अभ्यर्थी व सॉल्वर जुटाना था। एक तरह से वह पूर्वांचल का सरगना बनकर काम करता था। फिलहाल उसे एसटीएफ तलाश कर रही है।

प्रदेश के 13 जिलों में दस जनवरी से जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 61 केंद्रों पर ऑनलाइन चल रही है। बीते मंगलवार को एसटीएफ ने कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया स्थित सिन्को लर्निंग परीक्षा केंद्र से तीन सॉल्वर व तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। इनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना यूपी पुलिस के सिपाही अच्युतानंद यादव को अयोध्या से दबोचा गया था।

ये भी पढ़ें-कुश्ती संघ अध्यक्ष की नीयत पर उठ रहा है सवाल ! साई लखनऊ के गेट पर लटका ताला

एसटीएफ सीओ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी प्रयागराज निवासी सलमान, अमित व सुनील की तलाश है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सलमान सीआरपीएफ में सिपाही है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। अच्युतानंद व सलमान मुख्य रूप से गिरोह का संचालन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर आज फिर खिलाड़ियों से मिलेंगे, बृजभूषण की पीसी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com