बिजनौर. शक्ति नगर और 11 स्टार हरीश ने ने बिजनौर क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली। पहले सेमीफाइनल में शक्ति नगर ने पर्पल सीज बिजनौर को 9 रन से हराया।
शक्ति नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 86 रन बनाए। टीम से नदीम ने 19, साहिल ने 17, रत्नेश और शुभम ने 10-10 रन बनाए। पर्पल सीज से अनीश चौरसिया, विकास और कप्तान समीर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी पर्पल सीज की टीम 77 रन ही बना साकी।
टीम से कप्तान समीर ने 27 और इमरान ने 12 रन बनाए। शक्ति नगर से नदीम ने 5 विकेट, परमेंदु और आनंद ने 1-1 विकेट लिए। शक्ति नगर के नदीम मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे सेमीफाइनल में 11 स्टार हरीश ने डीके इंटीरियर को 3 विकेट से हराया.
डीके इंटीरियर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। टीम से शुभम सिंह ने 24, हर्षित यादव और मोहम्मद जावेद ने 16-16 रन बनाए। 11 स्टार हरीश से अवनीश ने 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी 11 स्टार्स की टीम ने 11 ओवर में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
11 स्टार्स से रजत ने 56 रन और रमन ने 20 रन बनाए। डीके इंटीरियर्स से आसिफ बुल्ला ने 4 विकेट लिए। रजत मैन ऑफ द मैच रहे। लीग का फाइनल 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।