जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में एक घटना की गुत्थी सुलझती नहीं की दूसरी घटना सामने आ जाती है, अभी अंजलि की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि कार से घसीटे जाने का एक और मामला सामने आया है. इस बार कोई आम लड़की नहीं बल्कि दिल्ली महिला आयोग की मुखिया स्वाति मालीवाल को कार ने घसीटा है, जिसमें वह बाल-बाल बच गई हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एम्स गेट नंबर 2 के पास बुधवार देर रात एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा और उनके साथ छेड़खानी की. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर घटना की पुष्टि की है.
महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात इंस्पेक्ट कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.’ बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पहलवानों की सरकार संग बातचीत जारी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुवार तड़के लगभग 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने स्वाति मालीवाल को कार द्वारा 10-15 मीटर तक उस वक्त घसीटा गया, जब उन्होंने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. पुलिस ने कहा कि आरोपी हरीश चंद्र ने स्वाति मालीवाल को कार में बैठने के लिए कहा था. जब उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने अचानक कांच की खिड़की को ऊपर कर लिया और उसमें उनका हाथ फंस गया.
ये भी पढ़ें-यूरिक एसिड के मरीज रोज खाएं यह फल, दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत