जुबिली न्यूज डेस्क
बीते बुधवार को भारतीय कुश्ती में अचानक तूफान खड़ा हुआ। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह
बता दे कि मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘दिल्ली में ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित अन्य पहलवानों द्वारा किए गए विरोध और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का संज्ञान लेते हुए, जिसमें पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोचों पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं और महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन का हवाला दिया है, खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे रेसलर्स की ओर से लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.’ बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
खेल मंत्रालय ने यह भी कहा कि ‘चूंकि मामला एथलीटों की भलाई से संबंधित है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है.’ यदि डब्ल्यूएफआई निर्धारित समय के भीतर जवाब देने में विफल रहता है, तो खेल मंत्रालय ने कहा कि वह राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के अनुसार महासंघ के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करेगा.
मंत्रालय ने यह भी उल्लेख किया कि 18 जनवरी से शुरू होने वाला राष्ट्रीय कुश्ती शिविर फिलहाल रद्द कर दिया गया है. एनसीओई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक को निर्देशित किया गया है कि वह उन सभी खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करें, जो पहले से ही रिपोर्ट कर चुके हैं या जिनके रिपोर्ट करने की संभावना है, जब तक कि एथलीट वहां से प्रस्थान नहीं कर लेते. सभी एथलीट्स को राष्ट्रीय कोचिंग शिविर रद्द करने के संबंध में आवश्यक सूचना भी भेज दी गई है.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग
विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और मशहूर रेसलर विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं और उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की. फोगट ने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है, लेकिन दावा किया कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर जान से मारने की धमकी मिली थी.
फोगाट ने कहा ‘मैं कम से कम 10-12 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे WFI अध्यक्ष के हाथों हुए यौन शोषण के बारे में बताया है. उन्होंने मुझे अपनी कहानियां सुनाईं. मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकती, लेकिन मैं निश्चित रूप से नामों का खुलासा कर सकता हूं, अगर हम प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री से मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-इधर कुश्ती महासंघ प्रमुख पर लगा यौन शोषण का आरोप उधर लखनऊ में कुश्ती कैंप रद्द