लखनऊ. मरीनर्स क्लब ने एपी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में चंदन हॉस्पिटल को 16 रन से हराया.
अर्जुना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आज खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मरीनर्स क्लब क्लब ने 37.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 208 रन बनाए.
टीम से रुद्रांश ने नाबाद 77, संदीप पासवान ने 30 और प्रणव व विकास ने 16-16 रन का योगदान दिया. चंदन हॉस्पिटल से अरहम खान, अमन सिंह, यश मिश्रा व निशांत यादव को दो-दो विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदन हॉस्पिटल की पूरी टीम 192 रन पर ऑल आउट हो गई.
टीम से से आदर्श कुशवाहा ने शानदार 104 रन बनाये. वंश खुराना ने 34 व अमन सिंह ने 19 रन का योगदान दिया. मरीनर्स क्लब से संदीप पासवान ने पांच व रुद्रांश ने दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच संदीप पासवान चुने गए. कल दूसरा सेमीफाइनल बिलिनियर व पिकडली पैंथर के बीच मल्टी एक्टिविटी सेंटर ग्राउंड पर खेला जाएगा.