जुबिली स्पेशल डेस्क
कीव। राजधानी कीव के बाहर एक किंडरगार्टन के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इंटरनेशनल मीडिया की माने तो इसमें करीब 16 लोगों की मौत की खबर है जबकि इसी हेलीकॉप्टर में यूक्रेन के गृह मंत्री भी शामिल थे और उनकी भी मौत हो गई है।
राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने इस पर मीडिया को जानकारी दी है और बताया है कि इसमें अब तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।
इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा कि मरने वालों में आंतरिक मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं, जिनमें आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।