जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामें की खबर है। दरअसल यहां पर आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लहराईं है।
जिसके बाद दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस पैसों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने कहा है कि ये पैसा किसी और चीज का नहीं है बल्कि रिश्वत में मिले पैसे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराते हुए बड़ा दावा कर डाला है।
उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है। सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है। विधायक ने आगे कहा, कि नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते। ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं।
कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई। मैंने इसे लेकर डीसीपी से शिकायत की।
चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें। मोहिन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा, कि खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उधर स्पीकर ने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया है।
बता दें कि इस वक्त दिल्ली की आम आदमी पार्टी उप मुख्यमंत्री काफी विवादों में चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी पर कई तरह के इससे पहले आरोप लगते रहे हैं। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को लगातार भ्रष्टïाचार के मामले में लगातार घेर रही है। ऐसे में अब इस ताजे मामले में देखना होगा कि क्या होता है।