Thursday - 31 October 2024 - 7:48 AM

द्वितीय शिव चन्द्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट : तेज वारियर्स क्लब 4 विकेट से विजयी

लखनऊ. तेज वारियर्स क्लब ने द्वितीय शिव चन्द्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया। आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया।

प्रतुल सिंह (58 रन, 33 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के अर्द्धशतक के बाद नन्द लाल (48 रन, 35 गेंद, 6 चौके) ने उम्दा पारी खेली। मनीष सिंह ने 22 रन जोड़े। तेज वारियर्स क्लब से तेज नारायण, जगदीश प्रसाद, रतन दीप, उमाकांत दीक्षित व फखरू जमा को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में तेज वारियर्स क्लब ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच सूरज श्रीवास्तव ने 32 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 56 रन की शानदार पारी खेली।

उसके अलावा अमित शर्मा ने 36, रतनदीप ने 28 व श्याम थापा ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। सम्राट क्रिकेट क्लब से तरुण सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 व एसएम त्रिपाठी ने 2 विकेट हासिल किये। कपिल शर्मा को एक विकेट मिला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com