जुबिली न्यूज डेस्क
10 रुपए के सिक्के को लेकर अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर से आया है. जहां शहर में 10 रुपए के सिक्के नहीं चलने का अफवाह इस तरह से फैली हुई है कि सालों से व्यापारी और ग्राहक 10 रुपए का सिक्का नहीं ले रहे हैं. व्यापारी कहते हैं कि 10 रुपए का सिक्का नहीं चलता और ग्राहक कहते हैं कि हमें 10 रुपए का सिक्का मत दीजिए. यह नहीं चलता आखिरी दोनों के बीच सिर्फ अफवाह है.
जानें किया है सच्चाई
बता दे कि हैरान करने वाली बात ये है कि बलौदाबाजार शहर में सालों से 10 रुपए के सिक्के का चलन पूरी तरह से बंद हो चुका है. कारण यह है कि किसी ने अफवाह फैलाई कि 10 रुपए का सिक्का नहीं चलता, जिसको लेकर व्यापारी भी 10 रुपए का सिक्का नहीं लेते और ग्राहक भी 10 रुपए का सिक्का लेने से कतराते हैं.
ये भी पढ़ें-सपा में शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान
प्रशासनिक अधिकारी ने बताई ये बात
इतना ही नहीं सिक्के कि नहीं चलने से जो यात्री या स्कूली छात्र बस में सफर करते हैं उन्हें भी काफी समस्या होती है. बस कंडक्टर 10 रुपए का सिक्का नहीं लेते हैं और कंडक्टर के पास जो सिक्के रहते हैं, उधर, इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी रोमा श्रीवास्तव का कहना है कि यह पूरी तरह से अफवाह 10 रुपए का सिक्का कहीं भी बंद नहीं हुआ है. मैं सभी से अपील करती हूं कि इस तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें 10 रुपए का सिक्का बाजार में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बॉडी बिल्डर को अंगडाई लेना पड़ा भारी, हो गई मौत, जानें मामला