जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। बल्कि और भी ठंड बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। ये बारिश धीमी ही होगी या कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री
सोमवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। जिन शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे रहा, उसमें फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, झांसी, उरई, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं। प्रदेश के शहरों में जहां न्यूनतम पारा गिरा है, वहीं धूप खिलने से दिन के अधिकतम पारे में थोड़ी सी बढ़त देखी जा रही है। कई जगह ये 16 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने अपने चाचा से मुलाकात, शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
चारबाग पहुंची जयनगर अमृतसर स्पेशल
कोहरे के चलते विमानों व ट्रेनों का संचालन सोमवार को भी गड़बड़ाया, जिससे पैसेंजरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। सऊदिया एयरलाइन की जेद्दा से लखनऊ आने वाली उड़ान एसवी890 निरस्त कर दी गई। वहीं रियाद से लखनऊ आने वाली फ्लाईनस की उड़ान संखय एक्सवाइ-333 तीन घंटे देरी से पहुंची।
ये भी पढ़ें-PM मोदी और येदियुरप्पा की मुलाकात के क्या है मायने?