जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ सालों में लखनऊ के साई सेंटर से कई इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। कई ऐसे खिलाड़ी जो अपने प्रदेश को छोडक़र यहां पर टेनिंग ले रहे हैं और देश के खूब सारा पदक जीत रहे हैं।
आज हम आपको ऐसी महिला वेटलिफ्टर की कहानी बताने जा रहे हैं जो रहने वाली मणिपुर की लेकिन वहां से उनको वो सम्मान नहीं मिला जिसकी वो हकदार थी।
जी हां ये कहानी मार्टिना देवी की जो लगातार देश का मान बढ़ा रही है लेकिन उनको अपने घर पर एक बार फिर सम्मान नहीं मिला है। इतना ही नहीं मणिपुर के लिए लगातार पदक जीतने के बाद उनको वहां पर पूछा नहीं जाता है। मार्टिना देवी ने देश के जाने-माने अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अपना दर्द साझा किया और बताया कि कैसे अपने प्रदेश से उपेक्षा का शिकार हुई। मार्टिना देवी की करे तो मणिपुर के नाम्बोल जिले के एक गांव से निकली 16 साल की ये लिफ्टर आज भी अपने प्रदेश से सम्मान मिलने का इंतेजार कर रही है।
@PMOIndia @NBirenSingh @Anurag_Office @ianuragthakur @narendramodi @DwivediGulshan @Media_SAI @mirabai_chanu @IndiaSports @ianuragthakur @Mohansinha @kaypeem @ajai_masand @CeoManipur @fazil1688 @hitesh_rajpoot @MohtaPraveenn @ShishirGoUP
She was praised by PM Modi Ji in June 22 pic.twitter.com/wMDBJsRMSQ
— Sharad Deep (@sharadindianht) January 13, 2023
मार्टिना देवी ने बातचीत में बताया कि मैं नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतकर लखनऊ आती है तो लोग उसके प्रदर्शन की खूब सराहना करते है। मार्टिना देवी के अनुसार जब मैं घर जाती हूँ तो मेरे पापा-मम्मी कहते है यहाँ रुकने का कोई फायदा नहीं, वापस लखनऊ जाओ आर खूब ट्रेनिंग करो और देश के लिए खूब पदक जीतो।
मार्टिना के अनुसार सालों से मणिपुर के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत रही हूं, लेकिन आज तक किसी ने वहां मुझे पूछा भी नहीं। मार्टिना के अनुसार देश की दिग्गज वेटलिफ्टर कुंजूरानी को टीवी पर खेलते देख उन्होंने शौकिया तौर पर छह साल पहले ट्रेनिंग शुरू की थी।
https://twitter.com/SAI_Lucknow_/status/1611674118273007616?s=20&t=5t3-SlXwvJ2EKOtXzdEB7A
फिर मेरा चयन साई की एनसीओई स्कीम में दिसंबर 2019 में किया गया और मैं फिर लखनऊ आ गई थी। मार्टिना के अनुसार उन्हें मीराबाई चानू दीदी ने पिछले साल जन्मदिन पर जूते गिफ्ट किए थे। वो मेरे लिए अनमोल तोहफा है। उन्होंने इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में अपनी उपलब्धियों की चर्चा किये जाने को भी अपने लिए काफी अनमोल पल बताया।