जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का रणजी मुकाबला बिना हार और जीत के खत्म हो गया है। मैच के चौथे दिन उत्तराखंड की टीम ने चार विकेट पर 172 रन बनाये।
इस तरह मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। ड्रॉ मैच से उत्तराखंड की टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले जबकि यूपी की टीम को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस तरह से देखा जाये तो यूपी के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो उत्तराखंड की टीम ने पांच मैच खेले और उसके कुल 23 अंक है जबकि यूपी की टीम के पांच मैचों में अब सिर्फ नौ अंक है।ऐसे में मौजूदा रणजी सीजन उसके लिए निराशा लेकर आया है। बचे हुए दो मैच में अगर यूपी जीत हासिल भी कर लेता है तो इसके बावजूद न के बराबर उसकी संभावना है।
राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडिय पर जब यूपी की टीम उतरी थी तब उसे मौसम से भी लडऩा पड़ा क्योंकि पूरा मैच मौसम की वजह से प्रभावित रहा। उत्तराखंड के खिलाफ मैच के चौथे दिन सबकी नजरे यूपी के गेंदबाजों पर थी ताकि वो उत्तराखंड को जल्दी समेट सके और पहली पारी में बढ़त न लेने दे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
कल के स्कोर दो विकेट पर 65 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड ने यूपी के गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया। कल के नाबाद कुणाल चंदेला 11*, प्रियांशु खंडुरी 24* ने अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोडक़र टीम को बड़ी राहत दी।
हालांकि प्रियांशु को जायसवाल ने 29 रन के योग पर प्रियम गर्ग के द्वारा कैच कराकर यूपी को जल्दी ही तीसरी सफलता दिला दी लेकिन कुणाल चंदेला (56) और स्वप्निल सिंह (50) ने मिलकर उत्तराखंड की पारी को फिर से पटरी पर ला दिया। इसके बाद यूपी के गेंदबाजों को विकेट के लिए जूझना पड़ा और उसे सिर्फ एक सफलता तब मिली शिवा को आउट किया।
उस समय उत्तराखंड की टीम का स्कोर चार विकेट पर 145 रन था। इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। यूपी ने पहली पारी में 142 रन बनाये थे। शानदार गेंदबाजी के लिए उत्तराखंड के अग्रिम तिवारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।