लखनऊ। राजधानी के आशियाना में उन्नाद टेनिस अकादमी में राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता 12 से 15 जनवरी तक होगी ।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) डेढ़ दशक के बाद ये राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, महिला व पुरुष सभी वर्गों में राज्य के टेनिस खिलाड़ियों (बालक-बालिका) को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
यह प्रतियोगिता आखिरी बार 2007 में आयोजित की गयी थी। यूपीटीए सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में प्रदेश के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमे देश के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इनमें जूनियर और सीनियर वर्ग मं देश के टाप सीडेड खिलाड़ी और हाल में ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले रुशिल खोसला, चिनमय देव चौहान, तुनश्री पांडेय, सनीश मणि मिश्रा, आयरा, सानिध्य धर दिवेदी, अरुंधती सिंह डागुर, ओम यादव, प्रणव मिश्रा भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग 12 व 13 जनवरी को और जूनियर के साथ महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले 14 व 15 जनवरी को होंगे।
इस प्रतियोगिता में 14 जनवरी को सुबह 11.30 बजे प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों, कोच और ऑफीशियल्स का सम्मान यूपीटीए करेगा। इसका समापन 15 जनवरी को होगा।
इस समारोह में मुख्य अतिथि यूपीटीए अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण। उत्तर प्रदेश सरकार नवनीत सहगल शामिल होंगे।