लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग का आयोजन 20 से 31 जनवरी 2023 तक केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में होगा।
एलएसजेए सचिव एसएम अरशद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक टूर्नामेंट में समाचार पत्र, दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो सहित अन्य मीडिया कर्मी अपनी क्रिकेट क्षमता का प्रदर्शन करेंगे ।
उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल हुआ मीडिया प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण का आयोजन काफी सफल रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि ये टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर सफेद गेंद से रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए गत चैंपियन टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, अमर उजाला, डीडी-एआईआर इलेवन, कंबाइंड इलेवन, इंडियन एक्सप्रेस, द पायनियर, दैनिक आज और राष्ट्रीय सहारा की टीमों को आमंत्रित किया गया है।