Tuesday - 29 October 2024 - 6:52 PM

अधीर दुबे स्मारक कप : क्रिकेट बडडीज क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

जुबिली स्पेशल डेस्क

अधीर दुबे स्मारक प्रथम कारपोरेट कप आमंत्रण टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला आज खेला गया जिसमें क्रिकेट बडडीज क्रिकेट क्लब ने तारिक क्रिकेट क्लब को 09 विकेट के भारी अंतर से एकतरफा मुकाबले में हरा कर प्रथम अधीर दुबे स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच सौरभ सिंह ने नाबाद 57 रनों की शानदार पारी खेली।

पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता, उ.प्र.सरकार माननीय श्री विनोद शाही जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार ( सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विनोद सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एस पी सिंह, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर देवेश कुलश्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जसमीत सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार अमिताभ पाठक) को एवं विजेता ट्राफी क्रिकेट बडडीज के कप्तान ललित कुमार श्रीवास्तव जी को एवं उप विजेता ट्राफी तारिक क्रिकेट क्लब के कप्तान तारिक सिद्धिकी जी को देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मंत्री/प्रबंधक, दयानंद सेवा संस्थान के परम आदरणीय भुवन तिवारी जी, पूर्व पार्षद राजू गांधी, पूर्व रणजी क्रिकेटर के भट्टाचार्य  (दादा), सुशील दुबे, सी वी सी एल क्लब के चैयरमेन  वीरेन्द्र कुमार दुबे, अध्यक्ष परमजीत सिंह जग्गी, उपाध्यक्ष  देश दीपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष  अरूण कुमार टंडन , संयुक्त सचिव आनंद चतुर्वेदी,इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शैलेन्द्र कुमार अस्थाना जी तथा लखनऊ शहर के अन्य सम्मानित खिलाड़ी गण मौजूद थे।

मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्गीय अधीर दुबे की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके सादगी भरे जीवन पर सदा इमानदारी से सेवा करते रहने की शिक्षा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को दी एवं उसका अनुसरण करने की प्रेरणा दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com