बिजनौर: स्केरी फाल्कन्स, राजाजीपुरम और स्टार इलेवन शुभम ने बिजनौर क्रिकेट लीग 2023 में शनिवार को खेले गए अपने-अपने मैच जीत लिए।
पहला मुकाबला स्केरी फाल्कन बनाम बिजनौर वारियर्स के बीक हुआ जिसमे जिस्म स्केरी फाल्कन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए बिजनौर वारियर्स को 46 रन पर समेट दिया। स्केरी फाल्कन्स की जीत में मैन ऑफ़ द मैच गौरव शर्मा ने दो विकेट लेने के साथ 12 रन भी बनाये।
दूसरा मैच राजाजीपुरम बनाम ड्रैगन इलेवन आजाद नगर के बीच हुआ। मैच में राजाजीपुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130 रन बनाये।
टीम से से शाद खान ने 30 रन और मैन ऑफ़ द मैच आशु ने 31 रन बनाये। जवाब में ड्रैगन इलेवन आजाद नगर 37 रन ही बना सकी। राजाजीपुरम से शुभम ने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर आजाद नगर की कमर तोड़ दी।
तीसरा मैच स्टार इलेवन शुभम बनाम नाइट अटैक सर्वनगर के बीच हुआ। ये मुकाबला स्टार इलेवन ने एकतरफा 7 विकेट से जीता। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच विमल कुमार ने 33 रन का योगदान किया।