जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम हरियाणा के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इकाना स्टेडियम पर खेली जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अहम मुकाबले में मौसम की मार इस मैच पर साफ देखी जा सकती है।
पहला दिन खराब मौसम की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और बाकी तीन दिन मैच हो रहा है लेकिन इस मुकाबले में यूपी की टीम हरियाणा जैसी कमजोर टीम के खिलाफ संघर्ष कर रही है।
हरियाणा के 365 रन के जवाब में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम चौथे दिन पूरी तरह से मैच बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार चौथे दिन समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश की टीम ने सात विकेट केवल 100 रन पर गवां दिए है।यूपी की तरफ से अब तक प्रियम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये है।
ऐसे में कहा जाये तो उसकी हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है। हालांकि यूपी मैच ड्रा करा लेती है तो ये भी बड़ी बात होगी।
इससे पहले अंकित कुमार (174) और सुमित कुमार (95) और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 220 रनों की बड़ी साझेदारी के बदौलत हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप-ए के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मैच के तीसरे दिन 365 रन बनाने के बाद यूपी के तीन विकेट लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली थी ।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने तीन विकेट पर 35 रन बना लिए है। उस वक्त अनुभवी बल्लेबाज प्रियम गर्ग (26) और रिकूं सिंह (08) रन बनाकर नाबाद थे ।
इससे पहले इकाना स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन हरियाणा की टीम ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया।
अंकित कुमार ने कल के स्कोर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और बहुत जल्द अपना शतक पूरा कर लिया वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे है सुमित कुमार ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जल्द ही अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद दोनों ने रन गति को और तेज कर दिया।
हालांकि सुमित कुमार शतक बनाने से चूक गए क्योंकि शिवम शर्मा ने उनकी पारी का अंत कर दिया। सुमित कुमार ने 193 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 12 चौके व एक छक्के लगाये। वहीं अंकित कुमार ने 286 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके की मदद से शानदार 175 रन बनाये। इन दोनों के आलावा अमित कुमार ने 24 व अमन कुमार ने 17 रन का योगदान दिया।
इसके बाद हरियाणा की पारी जल्दी समाप्त हो गई। उत्तर प्रदेश की तरफ से आकिब खान ने चार जबकि करण शर्मा व प्रिंस यादव ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।
सलामी बल्लेबाज माथव (01) और ध्रुव जुरेल (00) रन बनाकर चलते बने और उस वक्त यूपी का स्कोर सिर्फ दो रन था लेकिन इसके बाद कप्तान करण शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर चलते बने। इस तरह से यूपी ने अपने तीन विकेट केवल तीन रन पर गवां दिए।
इसके बाद प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह यूपी को कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और नाबाद लौटे हैं। मैच की ताजा स्थिति देखते हुए ये लग रहा है कि मैच ड्रॉ हो सकता है क्योंकि मैच का कल आखिरी दिन होगा।