जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन ही दिल्ली में एक लडक़ी के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में सुनकर लोगों का दिल दहल गया है। दरअसल राजधानी के कंझावला इलाके में कार सवार लडक़ों द्वारा एक स्कूटी सवार लडक़ी को टक्कर मारने के बाद उसे कई किलोमीटर तक सडक़ पर घसीटा गया।
उधर अब सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक और ताजा वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उस वक्त है जब ये घटना हुई थी। स्थानीय मीडिया की माने तो मालूम हुआ है कि 1 जनवरी की रात को कंझावला इलाके में एक स्कूटी पर दो लड़कियां सवार थी और जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके ये निकलती दिखा रही हैं। पिंक टी- शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड टी- शर्ट में उसकी दोस्त निधि है।
कहा जा रहा है कि स्कूटी निधि चला रही जबकि उसकी दोस्त अंजलि पीछे बैठी हुई थी लेकिन इसके बाद यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है और कुछ दूरी पर अंजलि कहती है स्कूटी मैं चलाऊंगी जिसके बाद अंजलि स्कूटी चलाती है और निधि पीछे बैठ जाती है। बाद में हादसा हो जाता है। निधि को हल्की चोट आती है वो मौके से भाग जाती है। अंजलि का पैर कार में फंसता है और कार के साथ घसीटती चली जाती है।
अब इस पूरे मामले पर देश के जाने-माने न्यूज चैनल उस लडक़ी को खोज निकाला है जो उस दिल अंजलि के साथ थी। अब अंजलि की दोस्त निधि ने चैनल पर कई अहम खुलासे कर डाले और बताया है कि उस दिन आखिर क्या हुआ था। निधि की माने तो हादसे से पहले अंजलि ने शराब पी थी और कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी। निधि ने आगे खुलासा किया है कि हादसे के बाद वो गाड़ी के नीचे चली गई और मैं गाड़ी से दूर गिर गई।
जो गाड़ी चला रहे थे उन्होंने गाड़ी आगे-पीछे की। वो लडक़ी (अंजलि) चिल्ला रही थी और चीख रही थी। लेकिन उन्होंने सुनी नहीं और लडक़ी को खींच ले गये। निधि ने आगे बताया कि हम आराम से आ रहे थे।
वो मुझे छोड़ कर घर जाने वाली थी। हादसेके बाद वो गाड़ी के अंदर फंस गई थी। अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई है, यह ध्यान देनेके बावजूद गाड़ी वालों नेइग्नोर किया और गाड़ी को भगा लेगए। गाड़ी में ना तो कई सॉन्ग बज रहा था और ना कुछ और था। उन्हें पता था कि गाड़ी के नीचे लडक़ी फंसी है। वो जानबूझ कर लडक़ी को घसीट कर ले गए। उन्होंने देखा कि वो लडक़ी है। फिर भी वो लडक़ी को खींच कर ले गए।
होटल में उसके सारे दोस्त थे. शुरू मैं स्कूटी चला रही थी, बाद में वो चलाने लगी. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी वाले को पता कि नीचे कोई है लेकिन वो बचाने के लिए नहीं आए: अंजलि की स्कूटी पर आखिरी बार मौजूद लड़की #BetiBachao #DelhiPolice #Dangal @chitraaum @arvindojha pic.twitter.com/zOdqtlhXjc
— AajTak (@aajtak) January 3, 2023